उप्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई ने व्यापारियों के हितों को लेकर की अनिश्चित कालीन बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उप्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई ने व्यापारियों के हितों को लेकर की अनिश्चित कालीन बैठक



महाराजगंज ब्यूरो हेड:


जिले में फर्जी तरीके से लोगो को जोड़ने व धन उगाही को लेकर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई ने बुलाई अचानक बैठक, उक्त बैठक में व्यापारियों के हितों को लेकर गर्मजोशी के साथ मीटिंग शुरू हुई, बैठक में बताया गया कि, कुछ कथित लोग संस्था के पदाधिकारी बन व्यापारियों से संगठन के नाम से धन उगाही में लगे हुवे है, यही नही यह लोग फर्जी रूप से जिला इकाई की बैठक को बुलाने व बैठके करने का भी दोष कर कर रहे है। जिसकी कोई सूचना उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला कमेटी को नही है।



बैठक में बताया गया कि व्यापारियों को यह कथित रूप से भ्रमित कर रहे है, जो व्यापारी वर्ग के लिए बेहद घातक है। इस मौके पर बैठक में निर्णय लिया गया कि किन किन के द्वारा बैठक आमंत्रित किया जा सकता है।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फूल चंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्यवाही किया जाए, वही युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने बताया कि फर्जी रूप से व्यापार मंडल इकाई को बदनाम करने वालो के खिलाफ विधिक कार्यवाही किया जाएगा,


इस बैठक में मुख्य रूप से जिला वरिष्ठ महामंत्री सुधीर अग्रहरी, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, अनिल जायसवाल सहित तमाम पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.