"प्रथम 24 न्यूज़" के खबर का असर, किया बड़ी सच का खुलासा, जानिए पूरा मामला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

"प्रथम 24 न्यूज़" के खबर का असर, किया बड़ी सच का खुलासा, जानिए पूरा मामला



19/10/2021 के खबर आ असर

हरकत में आई नेपाल प्रशासन, दी सफाई


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स

उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/बिहार


स्थानीय भारतीय वाहनों का फ्री परमिट (सुविधा) ना होने की खबर का असर पड़ोसी देश नेपाल की नींद उड़ा दी है, जिसको लेकर नेपाली प्रशासन के जिम्मेदारों बताया कि नेपाल अभी सुबिधा को लेकर कोई निर्णय नही लिया है, नेपाल प्रशासन के चीफ ने फोन पर बताया कि, भारतीय वाहन जो कि बाइक और कार दोनों सामिल है, यह लोग नेपाल में फ्री सुविधा की आड़ में नेपाल से यह लोग पेट्रोल डीजल की तस्करी करने में उतारू हो जाते है।


नेपाली प्रशासन चीफ ने यह भी बताया कि नेपाल में पेट्रोल और डीजल भारत से सस्ता होने के कारण भारतीय वाहन नेपाल से तस्करी कर पेट्रोलियम पदार्थों को भारत ले जाते है और उसे महंगे दर से बेच देते है।


चीफ ने यह भी बताया कि ऐसा नही की सभी लोग पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं मगर भारत के स्थानीय लोगो मे ज्यादातर नेपाल से डीजल और पेट्रोल लेने ही आते है, इस कारण अभी भंसार करा कर लोगो को नेपाल प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.