वर्तमान प्रधान ने कागजी हेरफेर कर फर्जी रूप से अंत्योदय राशन कार्ड कटाया गया – दिनेशकुमार पांडेय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वर्तमान प्रधान ने कागजी हेरफेर कर फर्जी रूप से अंत्योदय राशन कार्ड कटाया गया – दिनेशकुमार पांडेय



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

मिर्ज़ापुर-उत्तर प्रदेश।


मिर्ज़ापुर जिले के विकास खंड छानबे में स्थित सेमरी ग्राम पंचायत में वर्तमान प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश के कारण लाभार्थियों का अंतोदय राशन कार्ड कोटेदार और पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत से फर्जी कागजात का सहारा लेकर कटवा दिया गया ऐसा आरोप लगाते हुए दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में क्षेत्र में रहने वाले वंचित कार्ड धारको ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए वीडीओ को ज्ञापन सौपा। 


ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान प्रधान द्वारा लाभार्थियों को वंचित करने का कारण जब ग्राम विकास अधिकारी व स. वि. अधिकारी (पं)से बात किया तो बताया गया कि उनके द्वारा ऐसा किसी भी प्रकार की कार्यवाई नहीं की गयीं और ना ही किसी अभिलेख पर कभी हस्ताक्षर किया गया है ।जबकि उक्त अधिकारी के संज्ञान में लाने के पश्चात ही राशन कार्ड को निरस्त किया जा सकता है ऐसा पांडेय का कहना है। पांडेय का यह भी कहना है कि राशन कार्ड रदद् कर लाभार्थियों के साथ अन्याय किया गया है ।जो सर्वथा नियम विरुद्ध है और प्रधान की स्वेच्छचरिता एवं भ्रष्ट विचारधारा का घोतक है।


पांडेय ने यह भी आरोप लगाया है कि चुनाव के समय ही कार्ड धारकों को राशन कार्ड चुनाव के पश्चात कटवाने की धमकी भी प्रधान द्वारा दिया जा रहा था।


प्रधान के नियुक्ति के पश्चात कभी भी ग्राम पंचायत में खुली बैठक आज तक नही लिया गया है ।प्रधान मनमानी ढंग से फर्जी रूप से अपने घर पर ही 25 से 50 लोगो के हस्ताक्षर /अंगूठा करा लेता है आगे आरोप लगाते हुए पांडेय ने मांग की है कि तत्काल जांच कर वंचित किए गए राशन कार्ड लाभार्थियों को लाभ उपलब्ध कराया जाय अन्यथा उग्र आंदोलन ही अंतिम विकल्प होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.