बे-मौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ाई, खड़ी फसल नुकसान होने के कगार पर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बे-मौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ाई, खड़ी फसल नुकसान होने के कगार पर



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली/महराजगंज।


देर शाम से सुबह तक कि बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दिया, खड़ी फसल जमीन पर गिरने को उतारू दिखाई प्रतीत हो रहा है।


बताते चले कि, खेतो में धान की फसल तैयार हो रही है, कुछ नस्ल के धान पक कर पूरी तरह तैयार है, धान की बालियो का भार पके पौधे यह बरसात झेलने को तैयार नही है।


क्षेत्र के किसानों में कल पूरा दिन चिंता में बीती, डर इस बात की है, थी कि अगर बारिश हुई तो धान के बालियों से लदी फसल जमीन पर लोट जाएगी, जिससे कटाई में काफी परेशानी होगी। 


जानकारी देते चले कि, सोनौली, नौतनवा सहित अधिकतर खेतो में जलजमाव है, जिससे खेतो में कटाई कार्य बिलम्ब है, वही दूसरी तरफ कई नस्ल के धान अभी तैयार नही हुवे, मगर जो फसलें तैयार है, उन किसानों के लिए यह बरसात आफत बन कर आई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.