कस्टम के बहाने भारतीयों को लूटने में जुटा नेपाल, सच छिपाने के हर हथकण्डे अपना रहा दोहरी भूमिका नेपाल पर बड़ा सवाल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कस्टम के बहाने भारतीयों को लूटने में जुटा नेपाल, सच छिपाने के हर हथकण्डे अपना रहा दोहरी भूमिका नेपाल पर बड़ा सवाल



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स

उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/बिहार


भारत का पड़ोसी व मित्र राष्ट्र नेपाल फ्री की लत का शिकार हो गया है, वही भारत हर भरकस मदद के लिए सर्वप्रथम रूप से नेपाल के लिए खड़ा है, जबकि नेपाल भारत को लूटने में कोई कसर नही छोड़ता नजर आ रहा है। इतिहास में भी दर्ज हो रहा नेपाल की काली करतूत।


कोरोना काल मे सीमा नाकाबंदी में नेपाल की हालात तो भिखारी से भी खस्ता हो गया, एक तरफ भारत कोरोना काल की दंश में भी नेपाल को मदद की, वही दूसरी तरफ नेपाल ने भारतीय वाहनों व भारतीय नागरिकों के लिए नेपाल प्रवेश पर कड़े नियम बना डाले। जो भारत नेपाल के मित्रता पर सवाल खड़ा कर रहा है, भारतीय नागरिक नेपाल के रवैये से हैरान परेशान है।


✍️ मित्रता की आड़ लेकर नेपाल भारत को लूट रहा...


दोहरी भूमिका में नेपाल कोई पहली बार नही आया है बल्कि इतिहास गवाह है कि, नेपाल भारत से अपनी आय बढ़ाने के हर एक जतन करता नजर आता, नेपाल की ऐसे करतूतों से भारतीय नागरिक हलाहल क्यो ना हो, नेपाल को इससे कोई फर्क पड़ता नजर नही आ रहा, जबकि भारतीय क्षेत्र में नेपालियों के प्रवेश को लेकर उसे सारे लाभ चाहिए।यह नेपाल की दोगली नीति को उजागर करता नजर आ रहा है।


इतिहास गवाह है कि, नेपाल अपने वायदों से हर बार पलटता रहा है, चाहे वह व्यापार संधि रहा हो या आवागमन संधि, आज भी नेपाली वाहनों को भारतीय क्षेत्र के करीब आठ किमी नजदीक रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन इत्यादि तक जाने आने की पूर्ण छूट है, वही नेपाली वाहन से नेपाली लोग अपने नातेदारों के यहां बिना रोक टोक जा सकते है, जबकि भारतीय वाहनों की नेपाल प्रवेश की बात की जाए तो उन्हें सिर्फ 4 किमी भैरहवा तक जाने की फ्री परमिट (सिर्फ कहने के लिए) नेपाल से मिलता था, जो कोरोना काल के बाद से ही समाप्त कर दिया गया है। 


✍️ दोगले नेपाल ने फिर बहाने बाजी की झड़ी लगाई, सफेद झूठ बोलने में माहिर नेपाल


सोनौली सीमा सटे नेपाल के बेलहिया कस्टम में फ्री सुविधा के लिए ऑनलाइन तकनीकी दिक्कत की बात बता कर नेपाल अपना पल्ला झाड़ रहा है, नेपाल के बेलहिया कस्टम के हवाले से बताया गया है कि यह दिक्कत 20 दिनों से चल रही है। जिसकी वजह से किसी भी भारतीय वाहन को नेपाल जाने के लिए फ्री कस्टम सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसके नेपाल ने प्रवेश के नाम पर कस्टम शुल्क जमा कर नेपाल जाने का परमिट दे रहा है।


बताते चले कि नेपाल में भैरहवा तक फ्री सुविधा की आड़ में बेलहिया भंसार कार्यालय द्वारा भारतीय वाहनों से शुल्क उठाते थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, वही अपने करतूतों पर पर्दा डालने को प्रयासरत बेलहिया कस्टम के सूचना प्रवक्ता तीर्थराज पासवान ने सफाई देते हुवे बताया कि फ्री पास के लिए भी ऑनलाइन होता है। पर फ्री पास ऑनलाइन सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आ गई है। इसको ठीक कराने की कोशिश की जा रही है।


कुल मिलाकर देखा जाए तो नेपाल का नज़रिया भारतीय नागरिकों के लिए दोहरी भूमिका में नजर आता है। नेपाल के इस नजरिए से स्थानीय भारतीय जनता हलकान हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.