कोल्हुई पुलिस की गुंडई चरम पर,मूर्ति विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओ को गाली देने व मारने पर भड़के लोग
मनबढ़ सिपाही के वजह से बिगड़ा मामला,लोगो ने पुलिस के अभद्रता पर जताई नाराजगी
*महाराजगंज--* उपनगर कोल्हुई में शनिवार रात 8 बजे लगभग पुलिस व मूर्ति विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओ के बीच तीखी नोकझोक हुई जिसके बाद कोल्हुई लोटन तिराहे पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। मूर्ति विसर्जन में जा रहे लोगो ने बताया कि वह लोग शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन हेतु जा रहे थे कि उसी दौरान थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पहुंच गए और डीजे न चलाने के लिए लोगो को गाली देने लगे जिसके बाद लोग हल्की आवाज में आगे बढ़ गए लेकिन मामला तब बिगड़ा जब थाने में तैनात मनीष सिंह नामक एक मनबढ़ सिपाही चालक को बेवजह गाली देने लगा और उसे अपनी लाठी से मार दिया जिसके बाद लोग लोटन तिराहे पर पहुंच हंगामा करने लगे।
लोगो का कहना है कि कोई गलती पर पुलिस बिना गाली दिए व मारे समझाया होता तो किसी प्रकार का बहस ही नही होती लेकिन कोल्हुई पुलिस के गुंडागर्दी के कारण उक्त मामला उपजा है वही लोगो ने कोल्हुई पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की जिसके बाद थानाध्यक्ष ने पहले मुकदमा करने की धमकी दी उसके बाद मामला बढ़ता देख अपनी गलती मानते हुए लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
ज्ञात हो उसके बाद लोगो का उत्साह उमड़ता हुआ दिखा और दो साल बाद माँ दुर्गा के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए आगे बढ़ गए जिससे विसर्जन सकुशल सम्पन्न हुआ।





















Post a Comment