दबंगो ने जमीन पर किया अवैध कब्जा , पुलिस ने रोका निर्माण
👉कोर्ट के आदेश के बाद होगा निर्माण--एसओ
👉जमीन दर्ज है किसी और के नाम जबरन कब्जे का प्रयास
महराजगंज-उत्तर प्रदेश।
नगर पंचायत पनियरा के शीतलपुर में एक मनबढ़ ने एक डिसमिल जमीन की जगह 6 डिसमिल जमीन पर रविवार को कब्जे का प्रयास किया , जबकि पीड़ित पक्ष ने दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस को तहरीर दिया । पुलिस ने एक पक्ष को कुछ घण्टे के लिए थाने पर बैठा लिया इसी बीच दबंगो ने उक्त जमीन पर कई फिट ऊंची दीवाल चला दिया ।
घटना के सम्बंध में पीड़िता प्रभावती देवी का कहना है कि उसके ससुर ने 1 डिसमिल जमीन बैनामा किया था लेकिन 1 डिसमिल के जगह पर मौके पर मौजूद लगभव 6 डिसमिल पर कब्जे का प्रयास किया और कई फिट ऊंची दीवाल चला लिया।
पीड़िता प्रभावती की माने तो उसके जमीन पर दबंग जब कब्जा कर रहे थे तो उसके पति सूचना देने के लिए थाने पर गए तो पुलिस ने उल्टे ही उन्हें थाने पर बैठा लिया और दोपहर बाद उसके पति को पुलिस ने छोड़ दिया । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पनियरा संजय कुमार मिश्र से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों पक्षो को थाने पर बुलाया गया था कोर्ट कोर्ट का आदेश लाने को बोला गया है तत्काल में निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया है । पीड़ित पक्ष को बैठाए जाने से उन्होंने इंकार किया।
मामला जो भी हो लेकिन अवैध कब्जा करने की सूचना क्षेत्र में खूब तेजी से फैली और एक दूसरे के समर्थन में लोग जगह - जगह इकट्ठा रहे और तरह - तरह की चर्चाएं होती रही ।
Post a Comment