डांसिंग रॉकर्स इंडिया: राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग एवं इंस्ट्रुमेंटल कंपटीशन का आयोजित कर बच्चों के मन के तनाव और कुंठा को दूर किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

डांसिंग रॉकर्स इंडिया: राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग एवं इंस्ट्रुमेंटल कंपटीशन का आयोजित कर बच्चों के मन के तनाव और कुंठा को दूर किया



गोरखपुर डेक्स:

'कोविड के दौरान जब सारी गतिविधियां बंद थी | बड़ों सहित बच्चे, बूढ़े सभी घरों में रहने पर विवश थे तब कृष्णा डांसिंग रॉकर्स इंडिया के संस्थापक नरेंद्र प्रताप सिंह 'कृष्णा' ने बच्चों की कला और प्रतिभा को निखारने की और मंच प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग एवं इंस्ट्रुमेंटल कंपटीशन का आयोजित कर बच्चों के मन के तनाव और कुंठा को दूर किया जो निश्चय ही प्रशंसा योग्य है |"  यह बातें वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट एवं IMA के अध्यक्ष डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कही जो स्थानीय बैंक रोड स्थित एक होटल में कृष्णा डांसिंग रॉकर्स और नवकिरण डांस एकेडमी द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे |



इसके पूर्व ऑनलाइन प्रतियोगिता में सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी ही शामिल नहीं हुए, वरन भूटान, बैंकॉक, सऊदी अरब, श्रीलंका और मारीशस के भी कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बच्चों सहित बड़े प्रतिभागियों की भी प्रतिभा प्रतिभा का निर्णय जज ने कई पैनल जजेस के कई पैनल ने किया बाहर के प्रतिभागियों को कोरियर द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन आज स्थानीय प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया |


शिक्षक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ स्मृति पांडे ने गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | रितिका श्रीवास्तव के गीत प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी, रिद्धिमा पांडे, साक्षी चौधरी के नृत्य ने लोगों को आकर्षित किया, वर्तिका और रितिका सिंह द्वारा अद्भुत कत्थक जुगलबंदी की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया आध्या, निखिल, आहना श्रीवास्तव, शगुन, तृषिका गुप्ता, स्वाति मिश्रा आदि बाल प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुति दी 


कार्यक्रम में को प्रसिद्ध लोक गायक हरी प्रसाद सिंह, लोक गायक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने भी  संबोधित किया एवं कथक नृत्य गुरु स्मृति दत्ता जी भी मौजूद रही, कार्यक्रम का संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया, आयोजन में नरेंद्र प्रताप सिंह, राहुल रजत, निवेदित, अनिल गोयल, किरण श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, योगेश्वर, पूजा, मानवेन्द्र सिंह, अचिंत्य लहरी,जितेंद्र उपाध्याय, कृष्ण मुरारी मुन्ना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.