आज वार्ड नंबर 39 जलाली पुरा मैं दो जगहों पर हो रहे विकास कार्यों का वाराणसी के मेयर मृदुला जायसवाल ने अपने शुभ हाथों से लोकार्पण किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आज वार्ड नंबर 39 जलाली पुरा मैं दो जगहों पर हो रहे विकास कार्यों का वाराणसी के मेयर मृदुला जायसवाल ने अपने शुभ हाथों से लोकार्पण किया




वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट

वाराणसी उत्तर प्रदेश।



वाराणसी आज वार्ड न0 39 जलालीपुरा में वाराणसी के मेयर मा0 मृदुला जायसवाल साहिबा ने दो जगहों पर हुए विकास कार्य का लोकार्पण किया । इस मौके पर वार्ड के पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा की जलालीपुरा वार्ड अति पिछड़ा वार्ड है जो मलिन बस्ती में आता है इस वार्ड में पिछले कई वर्षो से विकास के कार्य नहीं हुए थे 2017 में वार्ड की सम्मानित जनता ने मुझे चुन कर भेजा तब से मई इस वार्ड के विकास के लिए मा0 मेयर साहिबा से लगातार संपर्क में रहा है विकास के कई प्रस्ताव बना कर दिए जिसे मेयर साहिबा ने प्राथमिकता देते हुए वार्ड में विकास कराया मै और वार्ड की जनता मेयर साहिबा की सदा आभारी रहेंगे। अभी भी बहुत सारी काम इस वार्ड में बाकि है।


आज इस मौके पर मेयर साहिबा ने कहा की मैंने बिना किसी भेद भाव के वाराणसी के वार्डो में  विकास कार्य कराया है और आगे भी विकास कार्य करवाती रहूंगी। मुझसे जलालीपुरा की वार्ड की समस्या को ले कर पार्षद हाजी ओकास कई बार मुझसे मिले मैंने इस वार्ड में कई कार्य करवाये है अभी और भी इस वार्ड में जनसमस्या है मै उसको भी प्राथमिकता पर करवाने का कार्य करूंगी अभी इस वार्ड की सड़क जो जलालीपुरा तिराहे से शैलपुत्री तक जो बहुत ही ख़राब इस्तिथि में है इसको बनवाने के लिए पार्षद जी लगातार मुझसे कहते थे। मैंने इस रोड को 15वे वित्त से पास कर दिया है जो पूरी प्रक्रिया के बाद जल्द ही इस रोड का कार्य सुरु हो जायेगा। लोकार्पण करने पहुची मेयर साहिबा का स्वागत हाजी ओकास अंसारी ने बनारसी दुपट्टा और स्मृति चिन्ह दे कर किया।


इस मौके पर XEN लोकेश जैन, उप सभापति नरसिंह बाबा, पार्षद सुरेस चौरसिया, पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद शिव प्रकाश मौर्य, पूर्व पार्षद सरदार अज़ीज़ुल्हक़, सरदार हनीफ, मोहम्मद महतो, युनुस महतो, हलीम महतो, नुरुल हसन, बिस्मिल्ला, मुमताज़, लड्डू, इकराम अंसारी, हाजी मोबीन, पप्पू, जमाल, राजू, कलावती देवी, करन महंत जी सहित ठेकेदार और छेत्र की जनता मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.