BIG BREAKING NEWS- PANIYARA: प्रधानाचार्य की छवि धूमिल करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रधानाचार्य की तहरीर पर जाच के बाद एस पी ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
पनियरा से श्याम चौहान की रिपोर्ट
नगर पंचायत के एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की कथित रुप से कट एण्ड पेस्ट विडिओ वाटसेप पर भेज कर दो लिख रूपये मागने फिर फोन कर गाली गुप्ता व धमकी देने तथा बिना तथ्य के जाचं किए बिना उसे एक युवक द्वारा सोसल मिडिया पर वायरल करने के मामले मे रबिवार को स्थानीय थाने पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0211 /21 धारा 154 दंड प्रकिया सहिंता के तहत अधिनियम भा द वी की 1860 के तहत धारा 384 , 504 व सूचना प्रौद्योगिकी संसोधन अधिनियम 2008 के तहत धारा 67 A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
उल्लेखनीय है कि प्रधानाचार्य की कथित रुप से कट एण्ड पेस्ट विडिओ 25 अगस्त को पनियरा के युवक द्वारा सबसे पहले सोसल मिडिया पर वाटसेप ग्रुप पर पोस्ट किया ।उसके बाद एक एक कर बहुत से लोगों ने उस विडिओ पर प्रधानाचार्य के बिरूद्ध तरह तरह के आपत्ति जनक कमेंट बिना सत्यता जाने पोस्ट करना सुरु किया इससे बाद 27 अगस्त को प्रधानाचार्य ने पुलिसअधीक्षक प्रदीप गुप्ता को एक तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय कु गुहार लगाइ ।प्रधानाचार्य की तहरीर के अनुसार उनके मोबाइल पर एक वाटसेप नंबर से उनकी एख कट एण्ड पेस्ट अश्लील विडिओ भेज कर दो लाख रुपये की माग किया ।पैसा ना देने पर वायरल करने की धमकी दिया ।इस पर प्रधानाचार्य ने उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया ।इसके बाद उनके मोबाइल पर दूसरे नंबर से काल आयी ।और फोन उठाते ही ।उधर से बात करने वाला ब्यक्ति गाली देकर धमकी दिया ।कि अगर पैसा नहीं दो गे तो ऐसा कर दूगा कि पनियरा मे मुहं दिखाने के लायक नहीं रहेंगे ।उनकी तहरीर पर पुलिसअधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने साइबर सेल से जांच करा कर थानाध्यक्ष पनियरा को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का आदेश दिया ।पुलिसअधीक्षक श्री गुप्ता के निर्देश के अनुपालन मे रबिवार को पनियरा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है ।
Post a Comment