राष्ट्रीय लोक अदालत में आसानी से निस्तारित कराने हेतु बैठक संम्पन्न
आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा
मऊ :- जनपद मऊ में शुक्रवार को माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, मऊ की अध्यक्षता में बैठक आहूॅत की गयी। बैठक में बुद्धिसागर मिश्र, अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट सं0-1, मऊ/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, दिनेश चौरसिया, अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट सं0-3,मऊ, श्रीमती श्वेता चौधरी, सिविल जज सी0डि0, मऊ, कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ, केहरि सिंह, अपर जिलाधिकारी, मऊ, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ, समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त तहसीलदार, जनपद-मऊ उपस्थित रहे। बैठक में आगामी दिनाँक 11.09.2021 (दिन शनिवार) को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में लम्बित चल रहे वादों का निस्तारण आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक कराने पर बल दिया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश शंकर लाल द्वारा उपस्थित अधिकारीगण से यह अपेक्षा की गयी कि ऐसे मामले जो राष्ट्रीय लोक अदालत में आसानी से निस्तारित हो सकते है, उनकी सूची पहले से तैयार कर ली जाय तथा आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराया जाय, जिससे विगत माह आयोजित हुए राष्ट्रीय लोक अदालत की अपेक्षा इस बार उससे भी अच्छे परिणाम मिल सके ।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने आम जन से अपील की गयी कि अपने अपने मामलों का निस्तारण आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक कराकर इसका लाभ उठायें एवं अनावश्यक भागदौड़ एवं फिजुल खर्ची से बचे।
Post a Comment