चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर,2021 का शुभारंभ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर,2021 का शुभारंभ



मऊ :- जनपद मऊ में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर,2021 का शुभारंभ जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों प्राथमिक स्कूलों को पोषण वाटिका बनाए जाने हेतु फलदार एवं औषधी युक्त पौधे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जिलाधिकारी द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में विकासखंड कोपागंज के अंतर्गत ग्राम लाडनपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ विधान सभा क्षेत्र घोसी के माननीय विधायक विजय राजभर द्वारा करते हुए विद्यालय के प्रांगण में पौधा रोपड़कर पोषण वाटिका के महत्व को बताया गया तथा उनके द्वारा आंगनवाड़ीयो को आवाहन किया गया कि पोषण का संदेश घर-घर तक पहुंचाएं जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.