रोहिणी नदी के पुलिया का एप्रोच ध्वस्त, सैकड़ो गावो का टूटा सम्पर्क, शवदाह गृह तक नही पहुच पा रहे सोनौली नगर के लोग
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/महराजगंज उत्तर प्रदेश।
सरहदी नगर पंचायत सोनौली के पास स्थित ग्राम पंचायत श्यामकाट के निकट से होकर गुजरने वाली रोहिणी नदी के पुलिया का एप्रोच पिछले कई माह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे भगवानपुर सोनौली मार्ग का संपर्क पूरी तरह टूट गया है, वही आपात स्थिति होने पर स्थानीय लोगो का भारी वाहन अब रतनपुर होते हुवे नौतनवां या सेमरतर चौराहा से सोनौली को घूम कर आना पड़ रहा है।
"दर्जनों गांवों का टूटा नगर से सम्पर्क"
एप्रोच का मिट्टी बाढ़ में नदी के कटान के साथ कट जाने से पुल पार करना असंभव सा हो गया है, जिससे कई गांवों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
एप्रोच को लेकर जब स्थानीय ग्रामीणों से बात किया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि, शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया मगर विगत कई माह से टूटा तटबन्ध अबतक सही नही कराया गया है, जबकि अभी कुछ दिन पूर्व ही नदी का पानी नगर पंचायत सोनौली के करीब तक पहुच गया था।
श्यामकाठ के ध्वस्त पुलिया को कवरेज करने पहुचे मीडिया टीम की सूचना जैसे ही श्यामकाट ग्रामप्रधान प्रतिनिधि वशिष्ठ मद्धेशिया को हुआ तो वह मौके पर पहुच मीडिया टीम से बात की व अस्वस्थ किया कि, जल्द ही एप्रोच कार्य जिम्मेदार कार्यदायी संस्था के द्वारा पूरा कराया जाएगा।
"नही पहुच पा रहे सोनौली के लोग शवदाह गृह तक"
वही सोनौली के लोगो ने बताया कि नगर के लोगो ने बताया कि नगर से शवदाह गृह तक जाने के लिए लोगो जलमार्ग ही एक सहारा है, जबकि एप्रोच अगर सही होता तो लोग पुल से जा सकते थे।
"पुलिया पार करना जान जोखिम, कब बनेगा एप्रोच"
राहगीरों के आनेजाने के लिए मौके पर बास बल्ली के सहारे एक पुल बनाया गया है मगर यह कितना सुरक्षित है सभी को पता है, मगर जिम्मेदार लोगों के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है।
इस मौके पर शमशेर अली, रिंकू मद्धेशिया, महावीर भारती, रामलाल यादव, लालजी यादव, विजय पांडेय, दीपक पासवान, सत्येश मणि त्रिपाठी, सोनू इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।
Post a Comment