सरहदी ग्रामीण कस्बा श्यामकाट को आज मिला आधुनिक शौचालय, प्रधान प्रतिनिधि वशिष्ठ कान्दू ने नव गठित समूह को सौंपा चाभी
Frontier rural town Shyamkat got modern toilet today, Principal representative Vashisht Kandu handed over the key to the newly formed group
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/नौतनवां महराजगंज।
ग्राम पंचायत श्यामकाट में आधुनिक शौचालय का शुभारंभ आज ग्राम प्रधान किसमाती देवी व ग्राम पंचायत सचिव देवेन्द्र कुमार यादव के द्वारा किया गया, उक्त अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों का मुंह मीठा कराया गया।
इस अवसर पर शौचालय की देख रेख हेतु ग्राम सभा मे "पार्वती महिला स्वयं सहायता समूह" का गठन करते हुवे नव नियुक्त अध्यक्ष किशनावती देवी को
प्रधान प्रतिनिधि वशिष्ठ कान्दू व ग्राम सचिव द्वारा शौचालय की चाभी सौपते हुवे जिम्मेदारी दी गई। जिनमे निम्न पदों से लोगो को सम्मानित किया गया।
शौचालय की देख रेख में बनी समूह में अध्यक्ष- किसनावती देवी, सचिव- ज्ञानमती देवी, कोषाध्यक्ष- उर्मिला देवी, सदस्य- अनिता देवी, अमीना, संगीता को नई जिम्मेदारी दी गई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वशिष्ठ कान्दू ने इस अवसर पर बताया की स्वास्थ्य व सुरक्षा की दृष्टि से यह शौचालय नौतनवां विकाश खंड में एक मिशाल कायम करेगा।
इस मौके पर शमशेर अली, दीपक रिंकू मद्धेशिया, लालजी यादव, राजेन्द्र मद्धेशिया, विजय, महावीर, रामलाल, चंद्रिका राजभर, सत्येश मणि त्रिपाठी, दशरथ, सोनू, संतकुमार सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
Post a Comment