UP CM Yogi will meet the wife of deceased Manish Gupta tomorrow.. Police Commissioner Aseem Arun: मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी से यूपी सीएम योगी कल करेंगे भेंट..पुलिस कमिश्नर असीम अरुण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

UP CM Yogi will meet the wife of deceased Manish Gupta tomorrow.. Police Commissioner Aseem Arun: मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी से यूपी सीएम योगी कल करेंगे भेंट..पुलिस कमिश्नर असीम अरुण



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स

लखनऊ उत्तर प्रदेश।


मीनाक्षी गुप्ता ने एक बयान में कहा, "जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमसे नहीं मिलेंगे और इंसाफ़ का भरोसा नहीं देंगे हम अपना अनशन जारी रखेंगे।


मीनाक्षी गुप्ता कानपुर के रियल स्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी है, मनीष गुप्ता को बेरहमी से पुलिस ने पीट पीट कर कत्ल कर दिया।


मीनाक्षी अपने पति का शव लेने गोरखपुर पहुँची थीं। वो दिनभर होटल, अस्पताल और पुलिस थाने के चक्कर काटती रहीं  मीडिया से बात करते हुए मीनाक्षी ने कहा, "मैंने कल गोरखपुर में पानी की पहली बूंद तब ली जब तबियत ख़राब होने के बाद दवा लेनी पड़ी। अब मैं अनशन पर बैठ रही हूँ, मुझे नहीं पता कि ये अनशन कब तक चलेगा।


वहीं कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने पत्रकारों को बताया कि कल (गुरुवार को) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से भेंट करेंगे। कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर ही वो पीड़ित परिजनों से मिलने और सांत्वना देने गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.