नगर पंचायत सोनौली में विजली विभाग की मनमानी पर फिफरे मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय कस्बा व नगर पंचायत सोनौली में इन दिनों भ्रष्टाचार के नाम का एक नया चर्चा ए आम है, जिसकी पोल खोलते नजर आए बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष व नगर पंचायत सोनौली के मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल, मनोनीत सभासद ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नगर पंचायत सोनौली में मीटर रीडिंग में भारी लापरवाही सुनने व देखने को मिल रही है, विजली विभाग के कर्मचारियों व जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से आम जन मानस को आर्थिक रूप से लूटा जा रहा है।
मनोनीत सभासद ने बताया कि नगर में विजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा गलत मीटर रीडिंग, खराब मीटर बदलने के नाम पर धनउगाही किया जाता है, जो सरासर गलत है।
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि विजली विभाग तत्काल इसे संज्ञान में लेते हुवे त्वरित कार्यवाही करें। जिससे आम जनमानस को लुटने से बचाया जा सके।
वही स्थानीय जनता ने बताया कि नगर में पिछले कुछ माह से विजली कटौती अपने चरम पर है, जिससे लोगो को इस तपन माहौल में जीना दुश्वार हो गया है।
Post a Comment