Random trucks occupied the highway, people risking their lives: बेतरतीब ट्रकों का हाइवे पर कब्जा, जान जोखिम में डाल चल रहे लोग
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
नौतनवां-महराजगंज।
भारत नेपाल को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे-29 बिगत कई दिनों से जाम का शिकार हो गया है, इस मार्ग पर एक लेन में नोमेन्स लैण्ड से 10 किमी ट्रकों की लम्बी कतार लगी हुई है, जिससे आम लोगो को आने जाने में जान हथेली पर लेकर चलना पड़ रहा है।
जानकारी के लिए बता दे कि नेपाल के पहाड़ी इलाको के मार्गो में बिगत दिनों पहाड़ सरकने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिससे भारत से नेपाल जाने वाली मालवाहक ट्रकों का भारतीय क्षेत्र में लम्बी लाइन लग गई, जिससे लोगो के जान पर बन आई है।
राहगीरों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता से ट्रकों ने एक लेन को पूरी तरह कब्जा कर लिया है, यह ट्रक चालक मनमानी तरीके से तितर बितर लाइन लगाए है, जिससे हाइवे के उल्टी दिशा से चलना जान माल को भारी क्षति होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
आज जब प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम ने ट्रकों की लम्बी कतार पर निगरानी की तो कई किलोमीटर में ट्रकों की लाइन देखने को मिली।
Post a Comment