डा धर्मसिंह गौतम बसपा से विधानसभा प्रत्याशी घोषित
मऊ:- जनपद मऊ के विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे कार्यकर्ता सम्मेलन 355 विधान सभा मुहम्मदाबाद गोहना पब्लिक महिला सहर पी जी कालेज के प्रांगण मे किया गया!!
यह कार्यकर्ता सम्मेलन विधान सभा चुनाव को लेकर किया गया!!
जिसमे मुहम्मदाबाद गोहना से (सुरक्षित) सीट पर बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार डा धर्मसिंह गौतम जी को प्रत्याशी घोषित किया गया!!
इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे मुख्य
अतिथि मा. हरिश्चन्द्र गौतम जी, मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ मण्डल
विशिष्ट अतिथि हरिराम भास्कर जी मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ मण्डल
मा विनोद चौहान जी
मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ मण्डल
अश्वनी कुमार जी, जयभीम कुमार जी
मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ मण्डल
मा अजय साहू जी
मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ मण्डल
मा गोपाल राय जी
सांसद प्रतिनिधि घोसी मऊ
मा राजीव कुमार
जिलाध्यक्ष-मऊ (बसपा)
तथा समस्त जिलापंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे
इस सम्मेलन की अध्यक्षता मा.इंदल राम जी द्वारा किया गया
तथा इस कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजक डा धर्मसिंह गौतम जी रहे
Post a Comment