निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के साथ संवाद की समीक्षा बैठक संम्पन्न
आजमगढ़ मंडल ब्यूरो: राजीव शर्मा
मऊ :- जनपद मऊ में श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, संस्कृत एवं पर्यटन विभाग, नोडल अधिकारी जनपद मऊ की अध्यक्षता में वन महोत्सव खाद्य एवं रसद विभाग मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 5 एक 2021 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के साथ संवाद की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जहां पर खाद्यान्न वितरण किया जाएगा वहां पर लोगों को बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अन्य वितरण का कार्य एक पूण्य का कार्य है। इसमें जो भी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं वह अपनी जिम्मेदारियों के साथ कार्य का निर्वहन करेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के समय बहुत से लोगों को समस्याएं एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सरकार इस योजना के अंतर्गत लोगों को निशुल्क अन्न वितरण करा रही है इसमें हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि सभी लोग साथ मिलकर इस कार्य को सफल बनाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि जहां पर यह कार्यक्रम संपन्न होने हैं वहां पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अवश्य किया जाए। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी से वन महोत्सव की तैयारियों के बारे में पूछा गया जिसपर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नोडल अधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां पर अन्य वितरण होना है वहां पर बैनर अवश्य लगाए जिससे लोगों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिल सके। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अन्य वितरण में किसी प्रकार की घट-तौली नहीं होनी चाहिए, सही मात्रा में अन्य का वितरण होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि संपूर्ण देश में अन्य महोत्सव के रूप में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा एवं लोगों से संवाद भी किया जाएगा। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिए गए कि 30 नवंबर तक जितनी भी निर्माणाधीन योजनाएं हैं उसको पूर्ण कराकर उसका लोकार्पण करा ले एवं निर्माण कार्य मे अच्छी किस्म की सामग्री का प्रयोग करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment