सपनों को साकार कर स्कूल का टॉपर बना मानस सरावगी
प्रथम 24 न्यूज़
निचलौल, धीरज वर्मा
आई सी एस ई बोर्ड 10वीं में 95.5% अंक प्राप्त कर मानस ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। मानस गोरखपुर जिले के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विकास भारती का छात्र है। मानस ने बताया कि 10वीं की परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने में उनकी सच्ची लगन और परिवार का भी भरपूर सहयोग रहा। मानस निचलौल के लोहिया नगर के रहने वाले आलोक सरावगी के प्रिय भतीजे हैं।
आलोक सरावगी ने कहा की सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मानस ने खूब शाबाशी बटोरी साथ ही काफ़ी लोगो से बधाई भी मिली।
Post a Comment