सपनों को साकार कर स्कूल का टॉपर बना मानस सरावगी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सपनों को साकार कर स्कूल का टॉपर बना मानस सरावगी



प्रथम 24 न्यूज़

निचलौल, धीरज वर्मा


आई सी एस ई  बोर्ड 10वीं में 95.5% अंक प्राप्त कर मानस ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। मानस गोरखपुर जिले के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विकास भारती का छात्र है। मानस ने बताया कि 10वीं की परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने में उनकी सच्ची लगन और परिवार का भी भरपूर सहयोग रहा। मानस निचलौल के लोहिया नगर के रहने वाले आलोक सरावगी के प्रिय भतीजे हैं।


आलोक सरावगी ने कहा की सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मानस ने खूब शाबाशी बटोरी साथ ही काफ़ी लोगो से बधाई भी मिली।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.