अन्न महोत्सव पर पनियरा ब्लाक सभी सरकारी सस्ते गल्ले की‌‌ दुकानों पर हुआ राशन वितरण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अन्न महोत्सव पर पनियरा ब्लाक सभी सरकारी सस्ते गल्ले की‌‌ दुकानों पर हुआ राशन वितरण



पनियरा महराजगंज: श्याम चौहान

महराजगंज जिले के पनियरा ब्लाक में गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन योजना के तहत पनियरा में अन्न महोत्सव मनाया गया। जहां जनपद की 79 दुकानों पर निशुल्क राशन के बैग और राशन वितरण किया गया। अन्न महोत्सव पर शासन द्वारा नामित जनपद नोडल अधिकारी  समेत अन्य अधिकारियों ने पनियरा में पहुंच कर राशन की दुकान का निरीक्षण किया और राशन के बैग वितरित किये। जहां नोडल अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी को निशुल्क राशन दिया जाए।जिसके चलते पनियरा के सभी गांवों , नगर पंचायत  की भी राशन की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों की अध्यक्षता में निशुल्क राशन वितरण किया गया। इसके अलावा 1 बजे व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनाया गया।


इसी दौरान ग्राम सभा कुआंचाप में सरकारी सस्ते की दुकान कोटेदार अजय यादव ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र निषाद से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के निशुल्क के अंतर्गत गरीबों में राशन वितरण किया । वहीं प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य (बी०डी०सी) कुआंचाप जितेन्द्र निषाद कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बहुत ही लाभकारी है और अंतर्गत गांव के गरीब असहायों में निशुल्क राशन वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.