बरसात ने आवागमन को रोका, गिरते बचते चल रहे राहगीर, अभी तक कई सड़को का नही हुआ निर्माण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बरसात ने आवागमन को रोका, गिरते बचते चल रहे राहगीर, अभी तक कई सड़को का नही हुआ निर्माण



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली/महराजगंज


आदर्श नगर पंचायत सोनौली में एक सड़क आज भी अपने कच्ची का रोना वर्षो से रो रहा है मगर इस मार्ग पर किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर क्यो नही पड़ी यह सवाल अब एक पहेली बन कर रह गई है।



नित नए योजनाओं से सुसज्जित नगर पंचायत सोनौली में आज भी कई मुहल्ले गांव जैसे हालात में नजर आते है, उक्त सड़क जो कि वार्ड नम्बर 10 जिसे जानकीनगर के नाम से जाना जाने लगा है, इस मार्ग का निर्माण कार्य अभी तक सम्पन्न नही हो सका है, जिससे बरसात में इस मार्ग पर चलना दूभर हो जाता है। इसी तरह वार्ड नम्बर 5 गौतमबुद्ध नगर में भी कुछ सड़को का यही हाल है।



*"कच्ची मार्ग होने के कारण बाइक सवार चोटिल होते होते कई बार बचे है"*


उक्त मार्ग का निर्माण कार्य बिगत वर्षो पूर्व तो बड़े जोर शोर के साथ शुरू हुआ मिट्टी पटाई हुआ और नाली बना कर इसे जस के तस छोड़ दिया गया तब से अब तक इस मार्ग की हालात का किसी भी जनप्रतिनिधि ने संज्ञान में नही ली, जबकि यह मार्ग नेशनल हाईवे से सीधा जुड़ा हुआ है जो जुगौली सोनौली सुकरौली टोले को जोड़ता है। जबकि वही उन मार्गो का समय से निर्माण कार्य पूरा कर लिए गया जिस मार्ग पर दो चार घर गिनती के है, जबकि यह मार्ग आज भी अपनी दुर्दशा का रोना रो रहा है।



बरसात में इस मार्ग पर चलना मुश्किल है, किसी के भी फिसलने व गिरने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता। क्षेत्रीय लोग बताते है कि कई बार आश्वासन मिला मगर आजतक सड़क निर्माण पूर्ण नही हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.