नगर पंचायत सोनौली महराजगंज में एक शिलापट्ट पर नाम को लेकर छिड़ी सोशल मीडिया पर वाक युद्ध, पहुचा विकाश की ओर........ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगर पंचायत सोनौली महराजगंज में एक शिलापट्ट पर नाम को लेकर छिड़ी सोशल मीडिया पर वाक युद्ध, पहुचा विकाश की ओर........



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली/महराजगंज


अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान आदर्श नगर पंचायत सोनौली कोरोना काल से ही आज भी अपने लाचारी पर रो रहा है, नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान लगभग बन्द है, व्यापार नाम मात्र का है, छोटे हो या बड़े व्यापारी सभी अपने अपने जीविका को लेकर चिंतित है वही समाज के जिम्मेदार पद पर ठहरे लोग सिर्फ फोटो फोटो के खेल में व्यस्तता दिखा रहे है, जबकि वास्तविकता से परे दिख रही सोनौली की राजनीतिक व्यवस्था आज एक सवाल उतपन्न कर रही है कि क्या यही नगर का विकाश है या विनाश है।



कोई भी जनप्रतिनिधि आज व्यापारियों के दर्द को बांटने के किये कोई मुद्दा नही बना रहा है। नगर के व्यापारी आज पूरी तरह भुखमरी के कगार पर पहुच चुका है, वही नगर में विकाश की बात ना करना बेमानी होगी, क्योकि जो विकास सोनौली में हुआ है पिछले 20 वर्षों में नही हो सका था, ऐसा मैं नही कहता बल्कि नगर पंचायत सोनौली के सम्मानित लोगो का कहना है।



जानकारी के लिए बताते चले कि, आदर्श नगर पंचायत का रुतबा बनाये नगर पंचायत सोनौली में आज भी कई ऐसे मार्ग है जो कच्ची होने का रोना रो रहे है, मगर इन मार्गो का ख्याल किसी को नही आया, क्यो....बरसात में इन मार्गो पर बाइक या कोई अन्य वाहन की बात तो छोड़िए साहब, इस मार्ग पर एक व्यक्ति बमुश्किल पैदल चलता है।



अब बात करते है उस वाक युद्ध की जो सोनौली नगर के व्हाट्सएप में छिड़ा हुआ है, बात है एक सार्वजनिक मार्ग के शिलान्यास पट पर चेयरवुमेन के नाम को लेकर, इस शिलापट्ट पर नगर की प्रथम महिला का नाम ही गायब कर दिया जाता है, जैसे ही यह बात अन्य लोगो तक पहुचती है तो बस घमासान शुरू........., कुछ लोगो ने कहा कि यह राजनीति है तो कुछ ने कहा कि यह नारी शक्ति का हरण है, मगर सामने वाले पर कीचड़ उछालने में पूरा दम खम लगा दिया, यही नही इस मुद्दे को कुरेदा गया जो नगर की आम जनता से भी जुड़ा था, यहां बात बढ़ी और छिड़ी नगर विकास की सड़कों के हाल की, तो लोगो ने सड़को के विकास की फोटो भी दिखाई, मगर इन सड़कों पर किसी जिम्मेदार का कोई प्रतिक्रिया नही आया, कब तक बनेगा सड़क, कब तक बनेगा नाली।


खबर लिखे जाने तक शिलापट्ट मामले को लेकर दो पक्ष आमने सामने व्हाट्सएप ग्रुप व पर्शनली व्हाट्सएप पर विवाद चल रही है, वाक युद्ध करते करते नगर चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने दीपक बाबा को अपना एक कार्यकर्ता तक घोषित कर देते है, यही नही उन्हें कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मानित करने की बात भी कर देते है, जिसके जवाब में दीपक बाबा ने तत्काल अपनी प्रतिक्रिया दी, दीपक बाबा ने कहा कि सम्मानित करने का मौका और मंच भी मैं दूंगा बाबू आपको।



डिजिटल इंडिया से कोषों दूर नगर पंचायत सोनौली


यही नही नगर में सरकारी मोबाइल सेवा प्रदाता बीएसएनएल नेटवर्क भी वर्षो से ठप है, नगर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गया है, जियो नेटवर्क तो सिर्फ 400 मीटर में सिमट कर रह गया है, क्या सोनौली डिजिटल इंडिया का हिस्सा नही। यह बड़ा सवाल है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.