वित्त राज्य मंत्री को बधाई देने पहुँचे पनियरा के ब्लॉक प्रमुख
पनियरा महराजगंज: जितेन्द्र निषाद
महराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुने जाने वाले सांसदों पहली बार मंत्री बनने से गदगद क्षेत्र के लोगो मे सांसद के दिल्ली आवास पर पहुँचकर बधाई देने वालो का सील सिला जारी है। 6 बार भारतीय जनता पार्टी से महराजगंज जैसे तराई क्षेत्र से सांसद चनाव जीत रहे पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री बनने पर उनको बधाई देने उनके आवास पर पनियरा के नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला पहुँचे नेताओं ने मंत्री को गुलदस्ता देकर शुभकामनाऐं दिया।
लोगो सांसद पंकज चौधरी को मोदी जी मंत्री मण्डल में शामिल होने पर इस पिछड़े क्षेत्र को विकास की नजरिये से देखा जा रहा है। फिर हाल जनपद मुख्यालय रेल लाइन से जुड़ने से अभी बंचित है जबकि सांसद अपने संसदीय काल मे कई बार संसद में रेल लाइन से जोड़ने के लिए आवाज उठाते रहे है।उसी दौरान पनियरा ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ल ने दिल्ली में राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री से गुलदस्ता देकर मिले। पनियरा क्षेत्र में विकास कार्य कराने को लेकर चर्चा किया।
Post a Comment