सोनौली की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह हुई ध्वस्त, विद्युत आपूर्ति ठप, लोगो मे भारी नाराजगी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह हुई ध्वस्त, विद्युत आपूर्ति ठप, लोगो मे भारी नाराजगी



प्रथम 24 न्यूज़ डेस्क

सोनौली महराजगंज।


सरहदी नगर सोनौली नगर पंचायत जिसे आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है आज किसी पिछड़े गाँव से भी बुरी स्थिति से गुजर रहा है। बीते कई माह से सोनौली नगर की बिजली व्यवस्था को जैसे लकवा मार गया है। आये दिन यहां फाल्ट पर फाल्ट होता रहता, कभी कभी तो दो चार दिन तक लोगो को अंधेरे में रखा जाता है। यहां ना तो विद्युत आपूर्ति का कोई शेड्यूल है ना ही कोई नियम।


आज सोनौली के हर वॉर्ड से आये दिन किसी न किसी तरह के फाल्ट की बात आनी आम बात हो गयी है। जी हाँ ये वही नगर पंचायत है जिसे कभी हजरतगंज बनाने से लेकर विकाश की नई गाथा लिखने की दावा किया जा रहा था, मगर यह दावा सिर्फ एक स्वप्न बन कर रह गया है, लेकिन तब से लेकर आज तक सिर्फ लोग सोनौली की स्थिति को हर दिन बद से बदतर स्थिति में जाते हुए देख रहे हैं।


स्थानीय लोगो ने क्या कहा............


अब सवाल यह उठता है कि, क्या इतने सालों से आज तक जो विद्युत विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे है उनको नही पता कि जब बरसात का मौसम आएगा तो जो पोल की व्यवस्था उन्होंने बना रखी है वो बिल्कुल नहीं टिकेगा अगर इसका जवाब ना है तो फिर क्या सीखा उन्होंने इस पद पर रहकर या यूँ कहें कि ये सब धंधे उनके संज्ञान में चल रहे हैं जिससे कि छुपे रास्तों से तस्करी को अंजाम दिया जा सके और मोटी रकम इनके पॉकेट में आती रहे। अब समय आ गया है जब नगरवासियों को इनके कारनामे को पहचान कर इसका कोई सम्पूर्ण समाधान कराया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.