SONAULI-MAHARAJGANJ: नगर में जल आपूर्ति एक सफ्ताह से ठप, पानी के लिए मचा हाहाकार, जिम्मेदार मौन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
सोनौली- महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली मे एक तरफ शुद्ध जल को लेकर एक सप्ताह से हाहाकार मचा हुआ है, वही दूसरी तरफ जलनिगम को इसकी सुध नही है, घरों में जल आपूर्ति कई दिनों से ठप है जिससे लोगो को पीने का शुद्ध पानी मवस्सर नही हो पा रहा है।
जानकारी देते चले कि आदर्श नगर पंचायत सोनौली में जल निगम कर्मियों की भारी लापरवाही देखी जा रही है, आये दिन नगर में जल आपूर्ति को रोक दिया जाता है, जिससे घरों में समय से पानी ना मिलने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खास कर महिलाओं को, घरों में बर्तन धुलाई हो या कपड़ा, यही नही पीने के लिए शुद्ध पानी को लेकर सभी को भारी परेशानी है।
दावे हुवे फेल, लोगो को झूठे सब्जबाग दिखाने में महारथ है जिम्मेदार
जानकार सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जल निगम की जल आपूर्ति में लगाए गए पानी मोटर माह में पहले 5 दिन खराब रहते थे मगर अब माह में 10 दिन में भी बदलाव नही किया जाता है, कभी कभी तो 15 दिन तक सही नही कराया जाता है, स्थानीय लोगो ने बताया कि घरों में पानी सप्लाई रुकने से पीने के लिए पानी की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वही प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के मंडल उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि जलकल के मोटर क्या इतने खराब है कि हप्ते में ही बोल जाता है, किन परिस्थितियों में आख़िर सप्ताह में ही जलकल के मोटर जल जाते, क्यों आखिर जलकल ने कोई जल आपूर्ति का शेड्यूल नही बनाया, अगर बनाया तो नियम को ताख कर नियमों की धज्जियां क्यो उड़ा रहा।
नगर के सम्मानित व संपादक उमाकान्त मद्धेशिया ने बताया कि नगर में माह के 15 दिन तो जलकल के मोटर का रोना रोते है मगर सच्चाई यह है आम नागरिकों को बिल के नाम से लूटा जा रहा। कही कोई सुविधा अगर ढंग से होती तो अच्छी बात होती मगर नगर आज किसी गाँव से कम नही है, कच्ची सड़के, अघोषित बिजली कटौती, कीचड़ से सनी सड़के सोनौली के विकास की गाथा चिल्ला चिल्ला कर बया कर रही रही है। मगर देखने सुनने वालों के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है।
सोनौली की जनता की मांग है कि जल निगम में नए मोटर लगाया जाय व जल आपूर्ति समय समय से किया जाए।
Post a Comment