BREAKING NEWS: 18 माह से आवागमन बाधित सीमा में नेपाल दी ढील, व्यापारियों व स्थानीय लोगो के लिए राहत की खबर
फाइल फोटो |
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
बेलहिया- नेपाल।
भारत नेपाल का बॉर्डर विगत 18 माह से नेपाल ने आम लोगो के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा था, जिसे अब कुछ ढिलावाही करते हुवे सुचारू करने की खबर सूत्रों द्वारा आ रहा है, बताया जा रहा है धीरे धीरे सब कुछ समान्य स्थिति में हो जाएगा।
फ़ाइल फोटो |
सोनौली बॉर्डर सील होने से नगर का व्यापार ही प्रभावित नही हुआ बल्कि बॉर्डर पर रहने वालों का जन जीवन ही अस्तव्यस्त हो गया है। नेपाल के एकतरफा बॉर्डर सील को लेकर नेपाल की अवाम कई बार सड़को पर उतरी उस समय नतीजा सिफर रही। मगर नेपाल की सरकार बदलते ही नए आगाज की शुरू हो गई है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया है कि जल्द सोनौली बॉर्डर को आवागमन के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा, यह कयास इस लिए सत्य लग रही क्योकि नेपाल ने भारतीय क्षेत्र में हवाई मार्ग खोल दिया है, जल्द ही सड़क मार्ग खोलने की योजना पर विचार किया जाना है
Post a Comment