नेशनल हाईवे की नाली पर अवैधअतिक्रमण, लोगो को हो रही परेशानी, जिम्मेदार मौन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेशनल हाईवे की नाली पर अवैधअतिक्रमण, लोगो को हो रही परेशानी, जिम्मेदार मौन



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स

सोनौली महराजगंज।


अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान नगर पंचायत सोनौली इन दिनों एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है, यह चर्चा है आम जनमानस के समस्याओं को लेकर, नगर में नेशनल हाइवे की नाली पर अवैध रूप से सामानों को रख दिया है, जिससे पैदल चलने वालो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


जानकारी देते चले कि, भारत नेपाल की सीमा पर बसा अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान रखने वाले नगर पंचायत सोनौली में इन दिनों दुकानों का सामान सड़क किनारे बने नाली पर रख कर कब्जा किया गया है, जिससे पैदल राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,।



वही नगर के मेन रोड पर स्थित दुकानों का सामान पटरी पर जबरन रखा जा रहा है, इस सम्बंध में जब कुछ दुकानदार से बात किया गया तो उनका कहना था कि पूरा रोड पैदल चलने के लिए खाली है।


अब देखने वाली बात यह है कि क्या जिम्मेदार नेशनल हाईवे के किनारों को अतिक्रमण मुक्त कराने में कितना सफल होते है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.