सुर्खियों में सोनौली: नगर में एक मामला थम नही रहा कि दूसरा उलझ जा रहा है...पढ़े पूरी खबर, क्या है मामला...
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/नौतनवां-महराजगंज।
भारत नेपाल के सीमाई क्षेत्र नगर पंचायत सोनौली में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा की बात सामने आ रही है जमीनी विवाद, आखिर क्यों और कौन है जो इसे अलग रुख देने पर तुला हुआ है, जिस मामले को बैठ सुलझाया जाता था उसी मामले में अब लाठी डंडे, और कानून को हस्तक्षेप करने की जरूरत क्यो पड़ गई है।
ताजातरीन मामला है नगर के सम्मानित युवक के साथ हो रही उत्पीड़न को लेकर, पीड़ित युवक हरिनारायण लोधी ने अपनी पीड़ा लेकर सीओ नौतनवां तक को अवगत करा चुके है।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील अंतर्गत सोनौली नगर पंचायत सनौली का वह ग्रामसभा जो कभी टोला केवटलिया और ग्राम सभा सुकरौली के नाम से जाना जाता था, इसी गांव के शिवाना पर हरिनारायण लोधी की जमीन है जो रजिस्ट्री बैनामा है को कुछ अराजक तत्वों के द्वारा अराजकता फैलाने हेतु पुलिस से मिलकर उक्त जमीन पर खेती करने से रोका जा रहा है जबकि कारण पूछने पर उक्त जमीन को सरकारी जमीन हो गया है का हवाला दिया जा रहा है उक्त बात की जानकारी जब हल्का लेखपाल से लिया गया तो उन्होंने कहा इस बात की जानकारी मुझे नहीं है, हा हरि नारायण लोधी के जमीन के बगल में खलिहान की सरकारी जमीन है जो हमारी देखरेख में हैं और सुरक्षित है ऐसे में एक किसान को अराजक तत्वों द्वारा डराने धमकाने भयभीत करने मानसिक रूप से परेशान करने और ना जाने क्या-क्या करने की साजिश हो रही है जिसमें पुलिस की भूमिका बड़ा ही संदिग्ध है।
Post a Comment