दो आमने - सामने बाईक की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दो आमने - सामने बाईक की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत


राजीव शर्मा के साथ सन्दीप सरोज की संयुक्त रिपोर्ट



 मऊ :- जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के टडवा चैबेपुर गांव के पास स्थित गैस ऐजेन्सी के पास दो बाइक सवार की आमने सामने टक्कर लगभग 4 बजे हुई जिसमे मौके पर तीन की मौत। मिली जानकारी के अनुसार रविकांत उर्फ छांगुर पुत्र खुरर्मुल्ली 22 वर्ष, आशीष पुत्र दिलीप कुमार 21 वर्ष, रामदरश पुत्र शिवकुमार उम्र 22 वर्ष निवासी सुरहुरपुर भुजही अपनी बाईक से करहां की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार अमन राजभर पुत्र छागुर 21 वर्ष, मनीष पुत्र ज्ञानचन्द उम्र 25 वर्ष निवासी कमालपुर कोलौरा की आपस मे जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे रविकांत व आशीष निवासी भुजही तथा अमन राजभर निवासी कोलौरा की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई। घायल मनीष निवासी कोलौरा व घायल रामदरश को ट्रामा सेन्टर आजमगढ के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे कोतवाल नीरज कुमार पाठक ने घटना स्थल से घायल व मृतको को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर वाहन से लाये जहां पर डाक्टरो ने रविकांत, आशीष, अमन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.