मऊ में देवर के किया भाभी की हत्या, हत्यारा फरार, बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल
राजीव शर्मा की रिपोर्ट
मऊ :- थाना कोतवाली क्षेत्र भीटी के मलिन बस्ती में जायदाद के विवाद को लेकर देवर ने भाभी पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही भाभी की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई गया। जबकि की पुलिस ने आरोपी के पत्नी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। गौरतलब है कि थाना कोतवाली क्षेत्र भीटी के मलिन बस्ती निवासिनी अतरारी देवी 35 वर्ष पत्नी स्व. संतोष साहनी बुधवार की सुबह अपने घर का कामकाज कर रही थी, इसी दौरान उसका देवर पीछे से उसके सिर पर धारधार हथियार से वार कर दिया। अतरारी के सिर पर गहरा चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि मृतका की चार बच्चियां है और उसके पति दो साल पहले ही इस दुनिया को चले गये। मृतिका की बच्ची शालू साहनी ने बताया कि उसके चाचा ने जमीन को लेकर उसकी मम्मी को धुरमुस से मारकर हत्या कर दिए और वहां से फरार हो गये। शालू ने बताया कि बीती रात हम सभी अच्छे से बातचीत कर खाना खाकर सो गये थे। बुधवार की सुबह मम्मी घर की साफ-सफाई कर रही थी इसी दौरान उसके चाचा ने उसकी मम्मी को धुरमुस से मार दिए जिससे मम्मी की मौत हो गई और चाचा मौके से फरार हो गये। बच्ची ने बताया कि इससे पहले भी जमीन को लेकर मम्मी पर हमला किया गया था लेकिन हम लोग बीच मे आ गये नहीं तो उसी दिन मम्मी मर गई होती। माँ की मौत से बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बंध क्षेत्राधिकारी सदर का कहना है कि जायदाद को लेकर देवर ने अपने भाभी को पीछे से धुरमुस से सिर पर हमला करने से उसकी मौके पर हो गई औऱ आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुँचा गया मौके से आरोपी के पत्नि को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment