युवा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने किया रैपिड फास्ट दौड़ा
युवा नेता निर्भय सिंह ने किया रैपिड फास्ट दौड़ा
महराजगंज-परतावल:
युवा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने किया रैपिड फास्ट दौड़ा।
पनियरा में युवा नेता निर्भय सिंह ने भी जनता से हाल जाना।बुधवार को क्षेत्रीय भ्रमण के लिए निकले और इस दौरान उन्होंने कई ग्रामसभा में पहुंच कर लोगो कि फरियाद सुनी और तत्काल कार्यवाही और मसले को हल किया। इस दौरे में गांगी, भवानीपुर, मंसुरगंज, बेनीगंज, देवीपुर, रतनपुरवा, ककरहिया, भक्सा, पनियरा, मिठौरा आदि ग्राम सभाओं में पहुंचे। और ग्रामसभा बेनीगंज में श्री राममिलन निषाद के यहाँ कुशलक्षेम जाना व संतावना दिया, विगत क़ुछ दिनो पहले राममिलन पुत्री और पोते की बिजली के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी, हालांकि युवा नेता मौके वारदात पर पहुंच कर अपना प्रतिनिधि होने का फ़र्ज़ निभाया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष पनियरा व ग्रामप्रधान श्री रूपेश शर्मा जी,विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, आकर्ष श्रीवास्तव , सूरज सिंह , राजेश यादव जी , बहरामपुर प्रधान श्री रानु सिंह , श्री सत्येंद्र सिंह , चंद्र शेखर सिंह ,सोनू सिंह अर्जुन सिंह तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment