प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दिनों चौतरफा सड़कें क्षतिग्रस्त, आएदिन हो रही दुर्घटना
रियाज अहमद की रिपोर्ट
वाराणसी उत्तर प्रदेश।
खस्ता हाल सड़को को देखना हो तो साहब वाराणसी आइए, यहां खराब सड़को से सफर करना लोगो के सेहत पर भारी पड़ रहा है, नगर में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
इसी तरह आज एक सामाजिक और सोशल डॉक्टर और भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मेंबर डॉक्टर यस. बी.सिंह चौहान पांडेपुर हाईवे रोड से गुजर है कि तभी अनियंत्रित होकर एक पशु को बचाने चक्कर में अपनी बाइक लेकर गिर पडे, जिससे डॉ एस बी सिंह चौहान के हाथ में गंभीर चोट आई है किसी तरह से लोगों ने उन्हें उठाकर सहयोग करके चौकाघाट अस्पताल में उपचार के लिए भेजा उनका बाया हाथ छोटी आई है
यही हालात है शहर के सभी सड़कों का इसका जीता जागता सबूत वाराणसी में कई जगहों पर देखने को मिल सकता है
Post a Comment