विशेषाधिकार समिति की बैठक में जिला प्रशासन की की गई सराहना
आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा
मऊ :- श्री विजय बहादुर पाठ क माननीय कार्य सभापति उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। माननीय सभापति द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि शासन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए जिससे योजना का लाभ सभी को मिल सके तथा इसकी जानकारी माननीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य दें जिससे कि माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंच सके।
जिसके संबंध में माननीय सभापति जी द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा यदि किसी भी प्रकार की समस्या अधिकारियों के समक्ष रखते हैं तो उसका निस्तारण सत प्रतिशत होनी चाहिए। माननीय सभापति जी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुने उनकी समस्याओं का निस्तारण करें क्योंकि इनके द्वारा ही इनकी बातें विशेषाधिकार समिति के समक्ष रखी जाती हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत समस्याओं के शत-प्रतिशत निस्तारण एवं जनप्रतिनिधियों के पत्रों हेतु पृथक जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर बनाने एवं उसमें समस्याओं का निस्तारण करने की सूचना दर्ज करने एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने संबंधी बात के लिए विशेषाधिकार समिति द्वारा जिला प्रशासन की सराहना की गई।
माननीय सभापति द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश के बारे में भी पूछा गया। माननीय सभापति द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि का सामंजस्य हमेशा बना रहेगा तो जनता की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं के आधार पर प्रदेश स्तर पर जो भी योजनाएं संचालित है उनका लाभ समाज के पात्र लाभार्थियों तक अवश्य पहुंचे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशा है कि जनसुनवाई के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की समस्या हो उसका निस्तारण निश्चित रूप से होना चाहिए। माननीय सभापति द्वारा माननीय जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि संबंधित सीएससी एवं पीएससी को गोद लेकर कार्य करें जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारा जा सके। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधायक निधि का प्रस्ताव लेकर कार्य कराएं। विद्युत की उपलब्धता सत प्रतिशत कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी विद्युत को दिए गए। कोविड-19 वैश्विक महामारी की द्वितीय लहर जब अपने संक्रमण अवधि के उच्च स्तर पर थी उस दौरान भी जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा सामंजस एवं सहयोग व्यवहार तथा माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा संदर्भ विषयों पर पूर्ण संवेदनशीलता के साथ विचार विमर्श कर जनपद में सैनिटाइजेशन तथा टीकाकरण कार्यक्रमों की विशेषाधिकार समिति द्वारा सराहना की गई।
उक्त अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी, उप सचिव राकेश कुमार पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, माननीय विधायक घोसी विजय राजभर, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी केहर सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य राजस्व अधिकारी, प्रभागीय अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर संख्या अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment