Market Servey report: बाज़ारों में धड़ल्ले से कालाबाजारी जारी, स्थानीय प्रशासन मौन, कालाबाजारी की मौज
प्रथम 24 न्यूज़ टीम
लखनऊ डेक्स।
बढ़ते लॉक डाउन को देखते हुवे कालाबाजारी गिरोह मौके का फायदा उठा रहे है, इस लॉक डाउन में जहां एक तरफ आम आदमी अपने जीवन को बचाने की हर सम्भव प्रयास में है वहीं दूसरी तरफ कालाबाजारी गिरोह लॉक डाउन के नाम पर मूल्य से अधिक वसूली में लगा हुआ है, इस सम्बंध में जब स्थानीय लोगो से बात की गई तो पता चला कि राशन सहित खाद्यान्न तेल की कीमतों में रोजाना इजाफा किया जा रहा है।
नगर कस्बो में चर्चा ए आम हो गया है कि, कालाबाजारी गिरोह आम नागरिकों की मजबूरियों का भरपूर फायदा उठाने में लगा हुआ है, यह गिरोह अब आम नागरिकों की जेब खाली करने पर आमादा हो गया है, आलम यह है कि आज के मूल्य और पिछले 10 दिनों पूर्व के मूल्य में काफी बदलाव हुआ है, बाजार रिपोर्ट पर नजर डाले तो पता चलता है कि पहले 1 लीटर तेल 155 में था जो अब 170 से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है, वही पान मसाला गुटखा के मूल्य तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए है।
📢 बाजारों में उपलब्ध सामग्रियों के दरों में इजाफा कर लोगो को बेच रहे है दुकानदार
📢 नही हो रही कालाबाजारी पर कोई रोक टोक
📢 आम लोगो को लॉक डाउन के नाम पर खुलेआम लूटा जा रहा है
📢 बाज़ारों में कालाबाजारी गिरोह सक्रिय
📢 स्थानीय प्रशासन कालाबाजारी रोकने में विफल
वही दूसरी तरफ बाजार में सीना ताने खड़ा कालाबाजारी गिरोह दल बाज़ारों की मंडियों में इस तरह कब्जा जमाएं बैठा है जैसे इनको किसी का डर ही ना हो, जबकि वही कालाबाजारी रोकने में स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है।
Post a Comment