उत्तर प्रदेश उ.व्या. प्र. मंडल टीम ने जारी किया कोविड-19 हेल्पलाइन नम्बर
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा/महराजगंज उत्तर प्रदेश।
कोविड-19 के तीसरी लहर को देखते हुवे महराजगंज युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी के अगुवाई में जिले के व्यापारियों व पदाधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक कर कोविड-19 की चर्चा पर आज निर्णय लेते हुवे महराजगंज जनपद के विभिन्न नगरों के लिए कोविड-19 हेल्पलाइन नम्बर जारी किया।
बताते देते चले कि विगत दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महराजगंज जिला की युवा कमेटी ने युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी के अगुवाई में डिजिटल बैठक कर यह निर्णय लिया था कि कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप में कैसे व्यापारियों को सुरक्षित व सुविधा प्रदान किया जाएं, इसी मद्दे नजर आज डिजिटल बैठक कर जिला अध्यक्ष ने अंतिम मुहर लगा दी है।
हेल्पलाइन नम्बर से क्षेत्र के जो लोग कोरोना से संक्रमित व होम कोरेण्टाइन हुए है उनको आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति हेतु हेल्पलाइन नम्बर से होम आइसोलेशन में रह रहे पीड़ितों को घर पर ही जरूरी दवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
डॉ. राजीव शर्मा मोबाइल नंबर
+91 9415069142 कोरोना संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है।
+91 8738805530 नौतनवा
+91 9451544815 सोनौली
दवा दूध के लिए संपर्क या अन्य किसी आवश्यक सामग्री के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर
+91 9838785530
+91 95549 51515 कोल्हुई
+91 99842 16581 समरधीरा
+91 90447 45100 फरेन्दा
डिजिटल मीटिंग के द्वारा युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, युवा जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, डॉ. राजीव शर्मा, मनोज गुप्ता, गणेश मद्धेशिया, युवा जिलाउपाध्यक्ष मनोज टिबड़ेवाल, किसन खेतान, पंकज जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, रमेश चंद्र गुप्ता, राजा वर्मा, CA अभिषेक जायसवाल, दिनेश वर्मा, नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, समरधीरा नगर अध्यक्ष बृजेश जायसवाल, नौतनवा युवा नगर अध्यक्ष मनोज कसौधन, निचलौल नगर अध्यक्ष मुकेश कसौधन, फरेन्दा युवा नगर अध्यक्ष निहाल अग्रहरी, कोल्हुई युवा नगर अध्यक्ष देव अग्रहरी इत्यादि ने हेल्पलाइन नम्बर का शुभारंभ किया।
Post a Comment