Indo-nepal-border: नेपाली सशक्त पुलिस फोर्स उतरी हैवानियत पर, नो मेंस लैण्ड पर युवक को बेवजह मारी गोली, सीमा पर भारी तनाव
अमजद अली।
नौतनवा/निचलौल
भारत नेपाल के बहुआर सीमा के नोमैंस लैंड पर बुधवार को अफरा-तफरी का माहौल हो गया और स्थिति तनावपूर्ण तब हो गई जब भारत के निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर बाजार से अपने पिता के लिए दवा लेकर जा रहे एक नेपाली युवक को नेपाल के सशक्त पुलिस फोर्स के जवानों ने गोली मार दी।
गोली लगने से नेपाल के नवलपरासी जिले के कठहवा निवासी अविनाश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गोली चलने से सीमा पर अफरा-तफरी मच गया सीमा पर तनाव को देखते हुए भारत के एसएसबी के जवानों और पुलिस अलर्ट हो गए हैं।
जानकारी देते चले कि आज सुबह नेपाल निवासी एक नागरिक अपने बीमार पिता का दवा लेने के लिए भारतीय क्षेत्र महराजगंज जिला के निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय पर दवा लेने आया था, और दवा लेकर वापस घर जा रहा था कि अभी वह नो मैंस लैंड पर पहुंचा ही था कि नेपाल एपीएफ के 3 जवानों ने उसे दूर से ही रुकने के लिए आवाज दिया लेकिन युवक नही रुका जिस पर नेपाली पुलिस ने हैवानियत का परिचय देते हुवे अपने ही देश के नागरिक के ऊपर 3 राउंड हवाई फायरिंग के बाद एक गोली उसके पैर पर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग इलाज के लिए ले ही जा रहे थे कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
आज भी भारत नेपाल के बॉर्डर ठूठीबारी, झुलनी पुर में भारी तनाव देखा जा रहा है।
नेपाली युवक की पहचान अविनाश राजभर के रूप में हुई है जो नेपाली नागरिक था।
Post a Comment