सोनौली के तीन वार्डो में कंटेन्मेंट ज़ोन, लोगो की सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग कर मार्ग हुआ सील
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
अमजद अली।
सोनौली महराजगंज।
कल सुबह अचानक मुहल्ले के लोग सकते में गए जब नगर प्रशासन टीम बैरिकेडिंग करने पहुची, लोगो मे असमंजस की स्थिति तब तक बनी रही जब तक कि उक्त क्षेत्रो को बांस बल्ली से सील नही कर दिया गया, जैसे ही कंटेन्मेंट ज़ोन का पोस्टर लगा तो लोगो के समझ आया की क्या हो रहा है।
जानकारी देते चले कि कोविड-19 रिपोर्ट में पॉजिटिव होने पर आदर्श नगर पंचायत सोनौली के तीन वार्डो को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया है, तीनो वार्ड में कोविड संक्रमित मिलने पर नगर पंचायत प्रशासन ने वार्ड के मुख्य द्वार को सील करते हुवे कंटेन्मेंट ज़ोन होने का वैनर लगाया है, जिस कोरोना जागरूकता के स्लोगन "दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी" चस्पा किया गया है।
🚑 नगर के तीन वार्ड बने कंटेन्मेंट ज़ोन
सोनौली बॉर्डर में कोरोना के दूसरी लहर में 3 वार्डो में कंटेन्मेंट ज़ोन नजर आए है, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है यह लोग बाहर शादी अटेंड करने गए थे, जहा से संक्रमित होकर लौटे है।
हालांकि नगर पंचायत प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुवे उक्त वार्डो को सील कर दिया है।
Post a Comment