पालघर : (Covid19) कोरोना के एक्टिव मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 1502 मरीज हुए ठीक,16 लोगों की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पालघर : (Covid19) कोरोना के एक्टिव मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 1502 मरीज हुए ठीक,16 लोगों की मौत




प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

बोइसर-पालघर।


पालघर : बेकाबू कोरोना ( Covid19) वायरस का कहर लगातार जारी है। राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। संतोष वाली बात यह है कि अब एक्टिव केस में कमी देखी जा रही है।


जानकारी देते चले कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था जो अब कुछ हद तक कम हुआ है।


ब्लॉक वाइज ताजा आंकड़े

पालघर- 260

दहानू- 90

मोखाड़ा – 0

वाड़ा – 0

विक्रमगढ़ – 0

जव्हार – 18

तलासरी – 19

वसई – 24

वसई विरार मनपा शहर क्षेत्र – 670

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.