अपहरण कर्ता व साजिश रचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी निकली अपहरण की बात, विरोधी को फसाने के लिए बनी थी रणनीति, पुलिस ने किया पर्दाफाश
जिला व्यूरो महराजगंज: जितेन्द्र निषाद
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहद्दीनपुर के पुरवा टोला निवासी नरसिंह केवट ने अपने अपहरण की झूठी कहानी एक पूर्व प्रधान के कहने पर सिर्फ इस लिए रच दी कि पूर्व प्रधान के विरोधियों को फसाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने जो बताया उसके अनुसार पनियरा क्षेत्र का नरसिंह केवट ने मोतीचंद पुत्र राजबली निवासी मोहद्दीनपुर पुरवा टोला के सिखाने पर 5 मई को घर से निकला यह कह कर वह जिस भट्टे पर काम करता है वही जा रहा है, लेकिन वहां न जाकर बनाए गए रणनीति के अनुसार अपने स्थान पर चला गया और पूर्व प्रधान के विरोधियों को फसाने के लिए पनियरा थाने पर अपहरण की फर्जी तहरीर डलवा दिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले के खुलासे में लग गयी।
मामले के खुलासे के लिए स्वाट/सर्विस लांस व पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप सिंह को लगाया गया था कि 11 मई को मुखबीर द्वारा सूचना मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए सिकंदरा जीत पर कस्बा धानी के पास एक ईंट भट्ठे पर नरसिंह ईट ढोने का कार्य करता था।
भट्टे की ओर जाने वाली सड़क पर नरसिंह दिख गया मुखबिर ने इशारा करके बताया तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ किया तो उसने स्वीकारा कि उसका अपहरण नही हुआ था वह खुद बनाई गयी फर्जी अपहरण की कहानी के तहत यहीं पर कार्य कर रहा था।
उसने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान के बहकावे में आकर उसने ऐसा कार्य किया। उसने यह भी बताया कि अपहरण की कहानी के बाद उसने 7 मई को पूर्व प्रधान द्वारा सिखाए गए प्लान के अनुसार उसने पूर्व प्रधान के मोबाइल पर फोन कर रो रो कर अपने अपहरण की कहानी बताते हुए तीन लोगों का नाम लिया था जो फर्जी था।
फोन करने के बाद उसने अपना मोबाइल बन्द करके रख लिया । पुलिस ने धारा 365, 342, 193, 182, 120 बी भादवी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 130/21 धारा 365, 342, 193, 182, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मोतीचंद पुत्र रामबली निवासी मोहद्दीनपुर पुरवा टोला को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने चालान कर न्यायलय भेज दिया है। अपहरण काण्ड का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पनियरा दिलीप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी शशांक शेखर राय, उप निरीक्षक स्वतंत्र कुमार, का० राजेश यादव , हरि प्रताप यादव शामिल रहे।
Post a Comment