आगामी ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में समस्त धर्म गुरुओं के साथ बैठक सम्पन्न
आजमगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट
आगामी ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु नगर मजिस्ट्रेट जय नारायन सचान की अध्यक्षता में समस्त धर्म गुरुओं के साथ बैठक कोतवाली मऊ में संपन्न हुई, साथ में सी0ओ0 सीटी उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अपील की गई कि ईद के त्यौहार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाएं। मस्जिदों में एक बार मे केवल 5 लोग नमाज अदा करें। सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए त्यौहार को मनाये एवं ईदगाहों पर भीड़ इकट्ठा न करने के लिए कहा गया। बैठक में समस्त धर्म गुरुओं द्वारा इस बात की सहमति जताई कि अपने-अपने धर्म के लोगो कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराया जाएगा एवं आश्वासन दिया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन लोगों में इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उक्त अवसर पर समस्त धर्म गुरुओं द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन कि जो भी मंशा है उसके अनुरूप ही त्यौहार को मनाया जाएगा एवं अपने अपने धर्मों में लोगों को जिला प्रशासन की मंशा के अनुरूप त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उक्त अवसर पर मकसूद अहमद, मो0 ओबैदुल्लाह पूर्व सभासद, अज्जम अली, गोरखनाथ, परवेज तमाल, इश्तेयाक अहमद, मो0 अजीजुर्रहमान, मो0 तफवीज़, कौसर हसन, सश्वर जाहिर, जमशेद अहमद, हज़ौफी दंगल, रियाज अहमद अंसारी, अबू फैसल, भरत लाल राही, जावेद सिद्धकी, इब्राहिम सलंग, एकलाख अहमद, मोहम्मद इफ्तेखार, मो0 अज्जम अरबी सहित समस्त धर्मो के धर्म गुरु उपस्थित रहे।
Post a Comment