पालघर : हजारों रुपये के नकली नोट लेकर शख्स पहुंचा अपने खाते में जमा कराने, बैंक ने किया पुलिस को फोन….जानिए फिर क्या हुआ.. - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पालघर : हजारों रुपये के नकली नोट लेकर शख्स पहुंचा अपने खाते में जमा कराने, बैंक ने किया पुलिस को फोन….जानिए फिर क्या हुआ..



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

बोइसर-पालघर।


पालघर ; तुलिंज पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को पुलिस ने हजारों रुपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में पुलिस जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तुलिंज पुलिस को अपना सहकारी बैंक आंबावाडी से फोन आया कि एक व्यक्ति नकली नोट के साथ बैंक में खुद के खाते में पैसा जमा करने आया है।


यह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, शख्स के पास से 500 रुपये के 66 नोट यानी कुल 33,000 रुपये नकली नोट बरामद किये गए है।इस मामले में आरोपी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर उसके के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


मामले की जांच कर रहे है पी.एस.आई कोकाटे ने बताया कि आरोपी को 12 मई तक पुलिस रिमांड मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.