क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपहरण करने का लगाया आरोप
सात लोगों के खिलाफ थाने में दिया तहरीर
महराजगंज जिले के पनियरा थाना अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्य बलिराम निवासी माधोननगर ने पनियरा थाने में सात लोगों के खिलाफ अपहरण करने का आरोप लगाया है उन्होंने अपने दिये तहरीर में लिखा है कि दिनांक 21/5/2021 को समय करीब 7:45 बजे शाम को मुजुरी से दवा लेकर बाईक से घर आ रहा था।
और मुजुरी में ही स्थित पूल के बगल के किनारे ही तीन बाईक पर सवार सात लोग आये जिसमे से एक व्यक्ति ने पीछे से मेरी बाईक खींचकर गिरा दिया और भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने पीटने लगा।
असलहा मेरे सर पर लगा दिया और हमको खींचकर अपने बाईक पर बैठा लिया और पनियरा के तरफ भागने लगा घटना स्थल से महज 500 मीटर ही भाग पाया था कि आगे से ट्रक आ गया।जिससे बाईक में ब्रेक लगाया बाईक फिसल गयी और बाईक से सभी नीचे गिर गये मौका पाकर भाग गये।।
इसके बाद पहले तो मुजुरी चौकी पर तहरीर दिये तो सिपाहियों ने बताया चौकी इंचार्ज नहीं हैं तो हमने पनियरा थाने में तहरीर दिया ।
रविवार को जब पिड़ित बलिराम से पूछा गयातो सब आप बिजी बताया और यह भी कहा कि दो24 घंटे हो गये लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई मैं डरा और सहमा हूं समय रहते पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कभी भी मेरे साथ घटना घट सकती है ।
प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जांचकर कार्यवाही की जायेगी लेकिन यह मामला संदिग्ध लग रहा है ।
Post a Comment