अखिल भारतीय मद्धयदेशीय वैश्य सभा (युवा) उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया ने वैश्य समाज को किया जागरूक
अमजद अली की खास रिपोर्ट।
सोनौली/नौतनवा महराजगंज।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सजगता व सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश में सबसे तेजी से संगठित हो रहे वैश्य समाज के सबसे बड़े संगठन "अखिल भारतीय मद्धयदेशीय वैश्य सभा" (युवा) के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया ने आज कहा कि पूरे विश्व में कोरोना विकराल रूप धारण कर लिया है, यह वायरस ह्यूमन चेन के जरिये फैल रहा है, इस ह्यूमन चेन को तोड़ने के लिए हमे पूरी ईमानदारी से लगना होगा, किसी तरह की लापरवाही हमारे लिए ही नही उन लोगो के लिए भी खतरा है जिनके हम संपर्कों में आएंगे।
वर्चुवल मीटिंग में के इस मौके पर अमित कसौधन ने कहा कि सभी लोग शोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करे व मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करे, वर्चुवल बैठक में सूरज गुप्ता ने कहा कि अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले, घूमने फिरने के लिए बहुत लंबी जिंदगी है। इस लिए घर मे रहे सुरक्षित रहे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया ने कहा कि जल्द ही महिला संगठन की तैयारी किया जाना है, जिससे महिलाओं को भी संगठन में हिस्सेदारी मिलेगी, महिला संगठन के निर्माण को लेकर रणनीति बनाई जा रही है, जिससे महिलाओं को जागरूक किया जा सके।
Post a Comment