जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह ने कोरोना एवं ब्लैग फंगस व व्हाइट फंगस के बढते प्रकोप से बचने के लिए समस्त जनपद वासियो से की अपील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह ने कोरोना एवं ब्लैग फंगस व व्हाइट फंगस के बढते प्रकोप से बचने के लिए समस्त जनपद वासियो से की अपील



आजमगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट

मऊ :- मऊ जनपद के जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह ने कोरोना एवं ब्लैग फंगस व व्हाइट फंगस के बढते प्रकोप से बचने के लिए समस्त जनपद वासियो से अपील की कि बिना आवश्यक कार्य के घरो से बाहर न निकले।


नियमित रूप से मास्क पहने एवं हाथो की सफाई करें। भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे। सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशो का पालन करें, लाक डाउन के नियमो का पालन करें। इससे आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। इसके अतिरिक्त समस्त मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल) से अपील की कि कोविड-19 से सम्बन्धित किसी भी नकारात्मक समाचारो को बिना सक्षम अधिकारी से तथ्यों की पुष्टि किए बिना प्रसारण न करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.