बोईसर : (MIDC) एमआईडीसी में केमिकल टैंकर में अचानक लगी भीषण आग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बोईसर : (MIDC) एमआईडीसी में केमिकल टैंकर में अचानक लगी भीषण आग



पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी क्षेत्र में भीषण आग लग गई. यह आग बोईसल-तारापुर एमआईडीसी क्षेत्र की एक कंपनी N171 के बाहर कैमिकल टैंकर में लगी. इसके बाद आग की लपटें फैलते हुए पास में पड़ी प्लास्टिक की पाइप में जा लगी.

आग को बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी तरह के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। 


खबर लिखने तक आग की तेज लपटें निकल कर वहां पर रखी प्लास्टिक की पाइप्स पर वह आग फैलती जा रही है. आग के साथ धुएं की तेज गुब्बार भी निकले हुए देखी जा रही है. देखते देखते पूरा क्षेत्र काले धुंए से भर गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.