Indo-nepal-border: सोनौली में बने अवैध पार्किंग पर स्थानीय लोगो मे भारी चर्चा, कार पार्किंग के नाम पर ₹150 से ₹250 शुल्क तय
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
जानकारों का कहना है कि भारत नेपाल का सरहदी जनपद महराजगंज के सोनौली बॉर्डर में कार पार्किंग के नाम पर एक फिर धनउगाही जारी हो चुका है, कार पार्किंग के नाम पर एक दिन का ₹150 से ₹250 वसूला जा रहा है, कार पार्किंग स्थलों की जब पड़ताल किया गया तो पता चला कि सोनौली के कई प्राइवेट होटलों के साथ इकलौता सरकारी होटल का ग्राउंड भी अवैध कार पार्किंग बनाया गया है। यही नही कुछ खाली प्लाट भू स्वामियों ने भी अपने प्लाट को कार पार्किंग बना रोजगार का एक स्वर्णिम अवसर प्राप्त कर रहे है।
सोनौली में बने अवैध कार पार्किंग को लेकर जब प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली तो कई तथ्यों का खुलासा हुआ, इसमे प्रमुख चर्चा का विषय रहा निरंजना होटल जो कि एक सरकारी जिम्मेदारी है, मगर लोगो का कहना है कि, अवैध कार पार्किंग का जो शुल्क लिया जा रहा है उसका कोई हिसाब किताब सरकारी रजिस्टर में दर्ज नही किया जा रहा है, वही सरकारी बस अड्डे के पास बने इंडो नेपाल होटल में भी अवैध पार्किंग की बात सामने आई है यहां ₹250 एक दिन का शुल्क वसूला जा रहा है, वही नगर के प्रमुख रामजानकी मंदिर प्रांगण में अवैध कार पार्किंग में ₹150 शुल्क वसूले जाने की जानकारी विश्वत्र सूत्रों से मिली है।
बताया जा रहा है कि नेपाल में कैसिनो खुलने व स्थानीय आवागमन में ढिलावाही के कारण सोनौली के अवैध पार्किंग फिर से खुल गए है, वही कुछ लोगो का कहना है कि नेपाल रंगरेलियां मनाने व रंगीन मिजाज के लोगो की मांग देखी जा रही है।
Post a Comment