विशेष महत्व है बोइसर के संकट मोचन हनुमान मंदिर का: सैकड़ों भक्त मांगते है मन्नत, भक्तों का होता है संकट दूर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विशेष महत्व है बोइसर के संकट मोचन हनुमान मंदिर का: सैकड़ों भक्त मांगते है मन्नत, भक्तों का होता है संकट दूर



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

बोइसर-पालघर।


बोईसर : हनुमान जयंती, हनुमान जन्मोत्सव आज ही के दिन मनाया जाता है। आज के दिन हनुमान जी के साथ भगवान राम की भी पूजा का विधान है। इस दिन हनुमान जी को विशेष भोग लगाया जाता है। लोग सुंदरकांड के पाठ का भी आयोजन करते हैं। हनुमान की पूजा आराधना करने से मनुष्य हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है। यही नहीं भगवान आरोग्यता का आशीर्वाद भी अपने भक्तों को देते हैं।


बोईसर क्षेत्र के डिमॉर्ट के आगे मुख्य मार्ग पर विशाल आम व पीपल के पेड़ की छाव में बना हनुमान मंदिर मान स्थित है, मंदिर प्रांगण की सुंदरता को चार चांद लगाता छोटा सा बाग व पानी की बावड़ी जो पशु पक्षियों की प्यास बुझाती है। सुबह से शाम तक गुजरने वाले भक्तगण जरूर बजरंग बली के दर्शन का लाभ लेते है।



मंदिर के पुजारी मीठालाल महाराज कहते है कि सुबह व शाम की आरती में हर रोज बड़ी संख्या में भक्तगण हाजिर रहते है हालांकि अभी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से मंदिर आम लोगों के लिए बंद है।। हनुमान मंदिर मान के दरबार मे कोई भी भक्त मन्नत मांगता है तो हनुमानजी उनके संकट को जरूर दूर करते है। इसलिए यह मंदिर भक्तों के दिलो मे एक अलग ही महत्वपूर्ण स्थान बनाया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.