कालाबाजारी: बढ़े दाम, प्रदेश में मचा हाहाकार, आम जनता बेहाल, कालाबाजारी मालामाल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कालाबाजारी: बढ़े दाम, प्रदेश में मचा हाहाकार, आम जनता बेहाल, कालाबाजारी मालामाल



प्रथम 24 न्यूज़ टीम

लखनऊ डेक्स।


कालाबाज़ारी गिरोह लॉक डाउन के नाम पर किया डम्पिंग, पान मसाला, सिगरेट की कालाबाजारी तो हो ही रही थी अब खाने के तेल व अन्य समानों की कालाबाजारी शुरू हो गया है।


 कालाबाजारी करने वाले गिरोह के सदस्य एक बार फिर बाज़ारों में हावी हो गए है, सर्वे रिपोर्ट की माने तो अबतक पानमसाला, सिगरेट सहित खाने में प्रयोग किया जाने वाले रिफाइन व ट्रिपल रिफाइन तेलों के मूल्य में भारी इजाफा देखा जा रहा है।


पानमसाला में शुद्ध प्लस पान मसाला 3 का था वह 4 से 6 रुपये में मिला, वही कमला पसंद भी 5 के जगह 7 से 8 का बिक रहा है। जबकि सिगरेट 10 वाली अब 12 व 15 रुपये में मिल रहा है। उक्त सम्बंध में जब फरेन्दा महराजगंज स्थित पानमसाला एजेंसी से सम्पर्क किया गया तो उनका नम्बर बंद आ रहा था।


वही खाने में प्रयोग किये जाने वाले तेल जो पहले 120 में खुले बाजार में बिक रहा था वह अब 145 से 160 रुपए में बिक रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.