नवरात्र के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने की प्रदेश के लिए सुख, समृद्धि व उन्नति की कामना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नवरात्र के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने की प्रदेश के लिए सुख, समृद्धि व उन्नति की कामना



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

लखनऊ उत्तर प्रदेश।


नवरात्र के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी विधायक ने प्रदेशवासियों को नवरात्र की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख, समृद्धि व उन्नति की कामना की है।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बधाई संदेश में कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में हम माता रानी से प्रार्थना करते हैं कि इससे छुटकारा मिले। सभी लोग स्वस्थ रहें और कोरोना जैसी महामारी से प्रदेश के साथ ही साथ देश एवं विश्व को मुक्ति मिले। उन्होने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए शक्ति स्वरूपा माँ की पूजा-अर्चना करें।


इसी क्रम में प्रसिद्ध इतिहासकार व लखनऊ के जाने-माने शख्सियत श्री योगेश प्रवीन के आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.